मौका है, लूट लो:बस 6 लाख में घर ले जाएं Tata Nexon

टाटा मोटर्स  ने अपनी SUV सेगमेंट का विस्तार किया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में Nexon, Harrier और Safari मॉडल की SUV को एक नए कलर के साथ रेड डार्क एडिशन में लॉन्च किया है. टाटा की ओर से देश में पेश किए गए इन तीनों मॉडल की गाड़ियों की नई एडिशन की एक्सशोरुम कीमत 12.35 लाख रुपये से शुरू है. स्पेशल एडिशन के साथ बाजार में उतारे गए Compeny की इन SUV में तमाम नए फीचर्स दिए गए हैं. जिनमें car tech से लैस बड़े आकार का टचस्क्रीन सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर भी शामिल है.

5 लाख में मिल रही 15 लाख वाली Scorpio

नई Tata नेक्सन रेड डार्क एडिशन की कीमत 12.35 लाख रुपये से शुरू है.

बाजार में रियर Tata Harrier Red Dark edition की शुरूआती कीमत (एक्स-शोरुम) 21.77 लाख रुपये है.

वहीं कंपनी के तीसरे मॉडल की Car टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन की कीमत 22.61 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) है.

इन सभी मॉडल की कारों के स्पेशल एडिशन वाली नई SUV की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

खरीदार अपने नजदीकी टाटा मोटर्स के अधीकृत डीलरशिप सेंटर पर जाकर Booking के लिए टोकन खरीद सकते हैं.

टोकन की कीमत 50,000 रुपये है.

12,755 रातों से सोया नहीं ये आदमी, ऐसे कटते हैं रात-दिन

Tata Nexon, Harrier और Safari के रेड डार्क एडिशन में ये है नए फीचर

इन Tata SUV के रेड डार्क एडिशन में Oberon Black shade है, जो एक बेहतर Carnelian Red interior theme के साथ है.

फीचर के लिहाज से देखें तो Harrier और Safari में Car टेक से लैस बड़े आकार 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,

7.0 इंच का डिजिटल TFT क्लस्टर, 6 एयरबैग, 360  डिग्री कैमरा, ADAS समेत तमाम नए फीचर दिए गए हैं.

फिलहाल इन तीनों SUV पर Company की तरफ से 3 साल के लिए 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है.

हार्दिक पांड्या पर कमेंट करके बुरा फंसा पाकिस्तान का ये दिग्गज Virat Kohli के इस टैलेंट की फैन हैं पत्नी Anushka Sharma Aquarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts avoiding travel plans Sagittarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts setting your priorities Leo Horoscope Today, March 28, 2023 predicts changes in love life
%d bloggers like this: