05 मार्च मंगलवार अंक ज्योतिष के साथ जानें आज का शुभ मुहूर्त

आज का अंक ज्योतिष

05 मार्च मंगलवार अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से मनुष्य के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। इसी के साथ जानिए का पंचांग तारीख 5 मार्च, दिन मंगलवार.

आज फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. ये तिथि सुबह 8 बजकर 5 मिनट तक रहेगी, इसके बाद से दशमी तिथि शुरू हो जाएगी. आज स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती है. हिन्दू पंचांग को वैदिक पंचांग कहा जाता है. इससे हमें पता चलता है कि दिन में शुभ कार्य के लिए कौन सा मुहूर्त है, किस मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय.

अंक 1

अंक ज्योतिष आज आप अपनी दिनचर्या में सुधार लाएंगे। (ank jyotish) धन सम्बन्धी मामलों में आप आगे बढ़ेंगे। आपको पेट से सम्बन्धित समस्या आ सकती है। संपत्ति में निवेश सोच समझकर करें तो बेहतर होगा। आज के दिन सतर्क होकर कार्य करने की जरूरत है।

शुभ अंक- 15

शुभ रंग- सिल्वर

अंक 2

नए शैक्षिक अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। (ank jyotish) दूसरों के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाते हुए कूटनीतिज्ञ बनें। आज अपने अस्तित्व का अर्थ जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं।

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- लेमन

अंक 3

अंक ज्योतिष वैवाहिक जीवन में थोड़ी समस्याएं आएंगी। (ank jyotish) अपने पार्टनर की देखभाल करेंगे। व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। संतान की तरफ से चली आ रही चिंताएं और बढ़ सकती हैं।

शुभ अंक-12

शुभ रंग- हरा

अंक 4

विरोधी पक्ष समाज में छवि घटाने की कोशिश कर सकता है, लेकिन समय की गति आपके पक्ष में रहेंगी। (ank jyotish) प्रियजनों को आकर्षित करेंगे। समय शानदार रहेगा। आप उच्च शिक्षा, शोध में भाग ले सकते है।

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- पीला

अंक 5

अंक ज्योतिष आज अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि यहां तक पहुंचने में आपने बहुत मेहनत की है। (ank jyotish) ऐसी चीजें न खरीदें, जिनकी जरूरत न हो। भौतिक सुरक्षा को लेकर अधिक भावुक रहेंगे।

शुभ अंक- 15

शुभ रंग- लाल

यहां पढ़ें: घर से निकलते वक्त दिखें ये संकेत तो समझ लें होने वाली है धन की बारिश

अंक 6

अध्यापक या सलाहकार से मार्गदर्शन के लिए मिलें। (ank jyotish) अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकालें। अपनी चिंताओं को रहस्य न रखें या किसी जोखिम भरे व्यवहार में लिप्त न हों।

शुभ अंक- 23

शुभ रंग- गोल्डन

अंक 7

आज हर किसी का ध्यान केवल आप पर होगा। (ank jyotish) आपकी मनःस्थिति आज उत्साहित हो सकती है। जिन नयी दिशाओं को आपने अब पाया है, वो आपके लिए सुखद और हैरान करने वाली है।

शुभ अंक- 17

शुभ रंग- नारंगी

अंक 8

अंक ज्योतिष विरोधी आज हावी रहेंगे। (ank jyotish) शांत रहें। कार्य में अपना मन लगाएं। अपने क्रोध पर काबू रखें। अपनी अनैतिक इच्छा पर विराम लगाएं। अपने मन को संयमित करें।

शुभ अंक- 14

शुभ रंग- लाल

अंक 9

आज आपकी आंतरिक ताकत बढ़ रही है, इसलिए आध्यात्मिक कष्टों और अन्य परेशानियों का सामना करने का यही सही समय है। (ank jyotish) हालांकि आज आप अकेला महसूस कर सकते हैं।

शुभ अंक- 12

शुभ रंग- गुलाबी

जानें आज का पंचाग और शुभ मुर्हूत
Know today’s Panchang and auspicious time

जानें आज का पंचाग और शुभ मुर्हूत

सूर्योदय-सूर्योस्त का समय

सूर्योदय: सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर.

सूर्यास्त: शाम 6 बजकर 24 मिनट पर.

सिद्धि योग: 5 मार्च 2024 को दोपहर 2 बजकर 8 मिनट तक.

मूल नक्षत्र: 5 मार्च 2024 को शाम 4 बजे तक.

शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त

  1. अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक.
  2. अमृत काल मुहूर्त: सुबह 9 बजकर 42 मिनट से सुबह 11 बजकर 16 मिनट तक.
  3. विजय मुहूर्त: सुबह 2 बजकर 7 मिनट से 2 बजकर 54 मिनट तक.
  4. गोधूलि मुहूर्त: शाम को 6 बजे से शाम 6 बजकर 24 मिनट तक.
  5. निशिता मुहूर्त: रात को 11 बजकर 45 मिनट से 6 मार्च को रात 12 बजकर 34 मिनट तक.
  6. ब्रह्म मुहूर्त: सबह 4 बजकर 39 मिनट से 5 बजकर 28 मिनट तक.

राहुकाल

राहुकाल दिन का वो समय होता है जब किसी भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इसमें कोई कार्य शुरू करने से असफलता की प्राप्ति हो सकती है. 3 मार्च का राहु काल दोपहर 3 बजकर 27 मिनट से 5 बजकर 55 मिनट तक.

स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती आज
Swami Dayanand Saraswati Jayanti today

स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती आज

वैदिक पंचांग के अनुसार स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाई जाती है. करशनजी लालजी कपाड़ी और यशोदाबाई इनके माता पिता थे. दयानंद सरस्वती का जन्म एक हिन्दू ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनका बचपन में नाम मूल शंकर तिवारी था. इनका ये नाम इसलिए रखा गया था क्योंकि उनका जन्म मूल नक्षत्र और धनु राशि में हुआ था. पेशे से वह एक समाज सुधारक और सन्यासी थे. इसी के साथ वह महिलाओं के अधिकारों के समर्थक थे. समाज के हित के लिए उन्होंने कई सारे कार्य भी किए थे.

Holi 2024: होली पर रंग में भंग डालेगा ग्रहण, जानें वक्त, सूतक काल और इसके प्रभाव

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template