रायगढ़। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी की नई पार्टी का जनाधार पूरे रायगढ़ विधानसभा में सर चढ़कर बोल रहा है। रायगढ़ के युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर की कडी मेहनत की ही नतीजा है आज राजनीतिक दल में हर वर्ग की पहली पसंद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बन चुकी है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े बुजुर्गो, महिलाओं एवं युवाओं का समूह अपने-अपने गांव में मीटिंग कर रायगढ़ के युवा नेता विभाष को इस बार के चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने की रणनीति बनाने लगे है।
लोकप्रिय और चहेते के रूप में सामने आया विभाष
- जिले के लोकप्रिय युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर गत 01 नवंबर से गांव-गांव घर-घर पहुंचकर
- लोगों से आशीर्वाद लेकर रायगढ़ विधानसभा में अलग छाप छोड़ चुके है।
- बल्कि सबके चहेते नेता बनकर उभरे हैं।
- ग्रामीणों की मानें तो उनका कहना है कि विभाष सिंह ठाकुर ही जिले के एकमात्र ऐसे नेता हैं
- जो आम नागरिकों से वोट मांगने नही अपितु उनका आशीर्वाद लेने उनके घरों तक पहुंचे थे।
महिलाओं ने अपना बेटा मानकर युवा विधायक प्रत्याशी को दिया भरपूर आशीर्वाद
- साथ ही साथ ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनके निदान हर संभव मदद करने की बात भी कहते हैं।
- इसी क्रम में कल दोपहर 10 गांव की सैकड़ो महिलाओं ने एक बैठक रखकर युवा नेता विभाष को बैठक में बुलाया गया।
- जहां विभाष के पहुंचने पर वहां की महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
- ग्रामीण अंचलों की महिलाएं खुद से फूल माला एवं गुलदस्ता बनाकर बैठक में शामिल होने आए युवा नेता विभाष को भेंट किया गया।
- महिलाओं का कहना था कि विभाष विधायक प्रत्याशी बाद में पहले उनका बेटा है,
हर सुुख दुुख में शामिल हो रहे विभाष
http://तुला राशि के जातक खर्चीली आदत पर रखें नियंत्रण….जानिए राशिफल
- उनके हर समस्या, हर लडाई में विभाष उनके साथ हमेशा खड़ा रहा है
- ऐसे में इस चुनाव में हमारा आशीर्वाद हमारे बेटे विभाष पर है।
- महिलाओं का यह भी कहना था कि यह बैठक 10 गांव की महिलाओं को एकत्रित कर आहूत की गई है।
- छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने गरीब किसान, बेरोजगार युवा एवं महिलाओं के सम्मान में बनाया गया है।
यहां पढ़े: http://सीएम ने कहा अब छत्तीसगढ़ भी शामिल होगा एक लाख करोड़ से ज्यादा बजट वाले राज्यों में शामिल
सबको मिले मूलभ्बूत सुविधा
वक्त आ गया है हम सब को एक होकर यह लडाई लड़कर हमारे घर के बेटे को ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीताकर विधायक बनाया है ताकि रायगढ़ जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिले,
किसानों को खेती संबंधी हर सुविधा मिल सके, शराब बंदी पर प्रतिबंध लग सके।
यह कोई पहला अवसर नही है जब युवा नेता विभाष को ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने मीटिंग रखकर उसमें आमंत्रित किया हो।
इससे पहले भी सरिया ब्लाक ,पुसौर ब्लाक के साथ-साथ पूर्वांचल क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिले के लोकप्रिय युवा नेता विभाष को मीटिंग रखकर अपने बीच बुलाकर आगामी चुनाव में पार्टी से जुडकर काम करते हुए जीत दिलाने की बात कह चुके हैं।
यहां पढ़े: भारतीय वन सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ में दो साल के भीतर 165 किमी जंगल में बढ़ोत्तरी
ग्रामीणों का यह भी कहना था कि आज तक कोई भी नेता उनके घर उनके सुख-दुख जानने नही आया, जो भी नेता आए उनके गांव की गलियों तक आए और गांव में चौपाल लगाकर भाषणबाजी करते हुए लोक लुभावने वादे कर चले दिए,
मगर युवा नेता विभाष कडी मेहनत करते हुए ग्रामीणों के घर-घर जाकर ग्रामीणों से हाल चाल जानने के साथ-साथ उनका आशीर्वाद ले रहे हैं,
ग्रामीणों का यह भी कहना था कि शहर लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह सार्वजनिक जगहों में इन दिनों ग्रामीण अलग- अलग गुट बनाकर इस बार के चुनाव में विभाष को जीताने खुद ब खुद रणनीति बनाने लगे हैं।