महासमुन्द
घोयनाबाहरा के 105 महिलाओं को उज्जवला गैस की मिली सौगात
105 महिलाओं को गैस वितरण
कोमाखान
डीकेव्ही कोमाखान द्वारा जि. जनपद सभापति मोनिका साहू के मुख्य अतिथि में अतिथि में 105 हितग्राहियों को उज्वला गैस कनेक्शन वितरण किया गया।
- कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत शहरी क्षेत्र की महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी गैस व कनेक्शन का वितरण किया।
- इस अवसर पर मोनिका ने उज्जवला गैस अब सभी अनु.जाति, जनजाति एवं अंत्योदय योजना के गुलाबी कार्ड धारक हितग्राही महिलाओं को भी उज्जवला गैस प्रदान करने की योजना में जानकारी दी।
- सभापति ने कहा कि इस अभिनव योजना को लागू करने के लिए सभी महिलायें प्रधानमंत्री जी की प्रशंसा कर रही हैं,
- महिलाओं को खाना बनाने में सुविधा के साथ-साथ उनके बच्चे रोग मुक्त हो रहे हैं। इस अवसर पर जिला महिलाओं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।