इलेक्ट्रानिक कारों के बारे में तो सुना है, लेकिन क्या आप जानते हैं अब ऐसी कार भी हो सकती है, जो सौर ऊर्जा से चले और उसी दौरान वह चार्ज भी होती रहे। ऐसी ही एक सोलर कार का ट्रायल बर्लिन में हुआ है। खबरों के अनुसार, अब सौर ऊर्जा से चलने वाली ऐसी कार बाजार में आ रही है, जो चलने के दौरान ही चार्ज भी होती रहेगी। ऐसी ही एक सोलर कार का बर्लिन में म्यूनिख बेस्ड एक स्टार्टअप ने ट्रायल किया है। स्टार्टअप ने इस गर्मी साउथ जर्मनी की चिलचिलाती धूप का फायदा उठाकर अपनी सिवान कार के चार्जिंग सिस्टम का ट्रायल किया है।
यहां पढ़ें : http://अरविंद केजरीवाल का शानदार तोहफा, अब बस में मुफ्त सफर करेंगी महिलाएं
जर्मनी ने 2020 तक सड़कों पर एक मिलियन इलेक्ट्रिक कार उतारने का लक्ष्य रखा था। यह लक्ष्य भले पूरा होता नहीं दिख रहा लेकिन सरकार ने अप्रैल में कहा था कि जो कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बैट्री बनाएंगी, उनको मदद मिलेगी। सोनो मोटर्स, जिसकी नींव 2016 में रखी गई थी, यह एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल बना रही है, जिसमें इसकी बॉडी में सोलर सेल्स इंटीग्रेटेड हैं। यह सोलर पॉवर, पॉवर आउटलेट्स या दूसरी इलेक्ट्रिक कार से चार्ज हो सकेगी। इस कार का निर्माण 2019 के सेकंड हॉफ में इसके जर्मन प्लांट में होगा। कंपनी को अब तक 5000 आडर मिल चुके हैं। कंपनी इसे अगले साल 16000 यूरो (12,76,715.17 रुपए) में बेचेगी।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah, BJP national working president JP Nadda and other leaders of the party pay tribute to former PM #AtalBihariVajpayee at 'Sadaiv Atal' on his first death anniversary today. pic.twitter.com/h1Tyzx0y0C
— ANI (@ANI) August 16, 2019
Madhya Pradesh: Roads & residential areas water-logged in Mandsaur, after heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/nr5KmiqxNo
— ANI (@ANI) August 16, 2019