महासमुंद । एक बार फिर 14 हाथियों का दल राजधानी की ओर बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गुल्लू में दंतैल हाथियों के अचानक आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
यहां यह भी पढ़िए http://सिरपुर जंगल में 20 हाथियों का झुंड दिखा
- वन विभाग और पुलिस हाथियों को जंगल की ओर वापस खदेड़ने प्रयास कर रहे हैं।
- कुछ दिन पहले भी आरंग क्षेत्र में हाथियों का दल आरंग पहुंचा था।
- जिसे वन विभाग ने वापस जंगल में खदेड़ा था।
- पांच महीने में दूसरा मौका है कि आरंग में हाथियों का दल पहुंचा है।
- इस बार हाथियों की संख्या ज्यादा होने से वन विभाग और स्थानीय लोगों में चिंता है।
- किसानों को फसल के नुकसान का डर सता रहा है।
- वन विभाग स्थानीय लोगों की मदद से हाथियों को वापस जंगल में भेजने की तैयारी की जा रही
यहां यह भी पढ़िए http://पत्नी के सामने पति को मार डाला
- बतादे कि कुछ दिन पहले सिरपुर जंगल में हाथियों की अचानक संख्या बढ़ गई।
- यहां के फसलों को हाथियों ने रौदकर भारी नुकसान किया है।
- साढ़े तीन साल से सिरपुर के जंगलों में हाथी का दल मौजूद है।