5 लाख में मिल रही 15 लाख वाली Scorpio

महिंद्रा Scorpio देश की एक पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक है. इसे गांवों से लेकर शहरों तक पसंद किया जाता है. लोग इसके बड़े साइज, 7 सीटिंग ऑप्शन और दमदार परफॉर्में स के लिए इसे खरीदते हैं.Scorpio यह सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. कंपनी अब स्कॉर्पियो को Scorpio Classic के नाम से बेचती है. इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये ऑन-रोड से शुरू होती है. हालांकि हर किसी के लिए इतनी महंगी स्कॉर्पियो खरीदना संभव नहीं है. ऐसे में लोग सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो खरीदने का ऑप्शन चुनते हैं.

मार्केट में पुरानी Mahindra Scorpio के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. आप Online  प्लेटफॉर्म पर आसानी से इन्हें देख सकते हैं. हम भी आपके लिए 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रही कुछ स्कॉर्पियों की लिस्ट लेकर आए हैं. इन्हें हमने ऑनलाइन website कारदेखो पर 22 फरवरी, 2023 को देखा है

14,999 में इलेक्ट्रिक स्कूटर, 3750 दे और लें बाकी 0% ब्याज पर करें अदा

1. 2014 Mahindra Scorpio SLE 7S BSIV
यह सफेद रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो साल 2014 मॉडल की है. यह महिंद्रा स्कॉर्पियो का SLE 7S वेरिएंट है. यह अब तक 90 हजार किमी. चल चुकी है. इसके लिए 4.68 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार का Registration नंबर UP16 है और यह डीजल Engine के साथ आती है.

2. 2014 Mahindra Scorpio VLX 
दूसरी महिंद्रा स्कॉर्पियो भी 2014 Model की है. यह अब तक 60 हजार किमी. चल चुकी है.

Diesel इंजन वाली इस स्कॉर्पियो के लिए 5.15 लाख रुपये की डिमांड की गई है.

यह 8 सीटर Model है और एसयूवी का Registration नंबर HR29 है.

गर्दा उड़ाने आ गई ये Tata 7 Seater SUV, स्वयं लगाएगी ब्रेक

3. 2014 Mahindra Scorpio S10
यह ब्लैक रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो थोड़ी महंगी है. एसयूवी अब तक 1.13 लाख किमी. चल चुकी है

और इसके लिए 7.05 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UP14 है

और यह डीजल इंजन के साथ आती है.

मार्च में खलबली मचाएगा ये ग्रह 5 राशि वाले लोग होंगे मालामाल

 

धन प्राप्ति के लिए कर लें ये अचूक उपाय, मां लक्ष्‍मी तुरंत होंगी प्रसन्‍न!

https://www.facebook.com/webmorcha

हार्दिक पांड्या पर कमेंट करके बुरा फंसा पाकिस्तान का ये दिग्गज Virat Kohli के इस टैलेंट की फैन हैं पत्नी Anushka Sharma Aquarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts avoiding travel plans Sagittarius Horoscope Today, March 28, 2023 predicts setting your priorities Leo Horoscope Today, March 28, 2023 predicts changes in love life
%d bloggers like this: