2 लाख कलेक्टर, 2 लाख SDM और 5 लाख मेरा…’, पामगढ़ विधायक का कथित ऑडियो वायरल, रेत माफिया से डील का दावा

पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इसमें उन्हें रेत माफिया से पैसों की डील करते सुना जा रहा है। बातचीत में अफसरों को “सेट” करने और मासिक रकम तय करने तक की बातें कही गई हैं।

ऑडियो में कथित तौर पर विधायक कहती हैं— “2 लाख कलेक्टर को, 2 लाख SDM को और 5 लाख मेरा… तभी काम करने देंगे।” यानी हर महीने कुल 9–10 लाख रुपये तक के भुगतान की चर्चा सामने आई है। इसमें माफियाओं से नियमित रकम लेने और बंटवारे की बात कही गई है।

यहां सुने वायरल ऑडियो

बातचीत में महानदी से अवैध रेत खनन, रोशन नामक व्यक्ति और राधेन्द्र नाम के किसी अन्य शख्स को रकम देने की बात भी सुनाई देती है। हालांकि इस ऑडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही प्रशासन की ओर से अब तक कोई बयान आया है।

इस विवाद से कांग्रेस असहज स्थिति में आ गई है। विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उधर, विधायक शेषराज हरबंश ने सफाई देने के लिए आज दोपहर 3 बजे प्रेस वार्ता बुलाई है। माना जा रहा है कि वे इस ऑडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देंगी

पेड़ पर लटका मिला युवक-युवती का शव: प्रेम-प्रसंग की आशंका, 10 दिनों के भीतर दूसरा मामला

ये भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन, नेशनल हेराल्ड मामले पर हंगामा, प्रश्नकाल बाधित

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन, नेशनल हेराल्ड मामले पर हंगामा, प्रश्नकाल बाधित, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप, स्थगन पर चर्चा की मांग

पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश
[wpr-template id="218"]