रायपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉक के तीन टीचर को DEO एन कुजूर ने निलंबित कर दिया है। ये कार्रवाई सोशल मीडिया में वायरल हुए एक ऑडियो को लेकर हुई है। संकुल समन्वयक मुन्ना राम बारिक जो कि सहायक शिक्षक LB के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला हीरापुर में मूल रूप से पदस्थ है और चंचल प्रसाद पैकरा जो कि सहायक शिक्षक LB के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला सुकबासुपारा में पदस्थ है के बीच की बातचीत का था। इस वायरल ऑडियो में सहयोगी शिक्षक से बातचीत करते हुए महिला शिक्षिका के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई थी।
मीन राशि के जातकों को 2021 में धन के क्षेत्र में मिलेगी शानदार सफलता
ये ऑडियो जिन 2 शिक्षकों के बीच बातचीत का है उसे एक तीसरे शिक्षक ने सोशल मीडिया में वायरल किया था और उस पर भी निलंबन की कार्रवाई हुई है। शासकीय प्राथमिक शाला चिमटापानी में मूल रूप से पदस्थ और घोघरा प्राथमिक शाला में शिक्षक षष्ठीदेव प्रधान ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया था और उनके इस कृत्य को सिविल सेवा आचरण अधिनियम के विपरीत मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें भी निलंबित कर दिया है
सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले समन्वयक सहित 2 शिक्षक संस्पेंड
- Advertisment -


