रायपुर। RBI ने 2000 के नोट वापस लेने की घोषणा कर दी है। हालांकि महीनों से ये नोट बाजार से गायब है। लेकिन, घोषणा के बाद अब धीरे-धीरे जमाखोर अपने पास रखे 2000 के नोट बाहर निकाल रहे हैं । हालांकि बड़ी तादाद ऐसे लोगों की भी है जिनके पास 2000 के नोट है ही नहीं, क्योंकि यह नोट बाजार से महीनों पहले गायब हो चुके थे। RBI ने इन्हें छापना बंद कर दिया था। लेकिन, गायब होकर यह नोट कहीं ना कहीं जमाखोरों के पास मौजूद थे।
रायपुर के पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप और शराब की दुकानों में इन नोटों को खपाने का काम चल रहा है । रविवार को सहयोगी बेवसाइट की टीम ने जब हालात का जायजा लिया तो एक शराब दुकान में कुछ ऐसा ही होते दिखाई दिया। रायपुर राजधानी तत्यापारा स्थित प्रीमियम शराब दुकान में लोगों ने बड़ी तादाद में 2000 के नोट देकर शराब खरीदी है । दुकान में काम करने वाले कर्मचारी भी इसमें अपना मुनाफा ढूंढ रहे हैं और दुकान में आए 2000 के नोटों को कमीशन एजेंट को सौंप रहे हैं।
CG बाजार से 2 हजार के नोट महीनों से गायब, अब होंगे चलन बाहर
वही नोट की खबर लगते ही रायपुर के सराफा कारोबारियों ने एक भ्रामक खबर फैला दी कि नोट बंद हो चुके हैं। जबकि ये सितंबर 2023 तक लेन-देन में रहेंगे। रायपुर के कारोबारी परिवार की महिलाएं ज्वेलरी शाप पहुंच रही हैं। ज्वेलर्स ने 2000 के नोट से सोना खरीदने वालों के लिए रेट बढ़ा दिए हैं। वे 10 ग्राम की कीमत 70 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं। जबकि रेट 61 से 62 हजार के बीच है।