क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
- महासमुंद. ग्राम घोड़ारी नदी मोड़ में बुधवार 11 अप्रैल को शराब की अवैध बिक्री कर रहे एक युवक को क्राइम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा।
- जानकारी के अनुसार मुखिबर से सूचना मिली कि गरियाबंद जिले के छुरा थानांतर्गत ग्राम चरौदा से अंग्रेजी शराब लाकर खुलेआम बेचा जा रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर शराब की अवैध बिक्री कर रहे गोविंद विश्वकर्मा पिता गोवर्धन विश्वकर्मा (25) को धरदबोचा।
- युवक के पास से 53460 एमएल अंग्रेजी शराब कीमत 23590 रुपए एवं 11700 एमएल बीयर कीमत 2420 रुपए जुमला 26010 रुपए का शराब बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना महासमुद में आबकारी एकट के तहत अपराध दर्ज किया है।
- http://यहां पढ़े…