नई दिल्ली |दमदार Feature के साथ Realme के 3 सस्ते स्मार्टफोन आ रहे हैं। यह स्मार्टफोन Realme C20, Realme C21 और Realme C25 हैं। यह फोन Realme C Series के तहत आ रहे हैं। रियलमी के यह 3 स्मार्टफोन 8 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे भारत में एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च होंगे। रियलमी ने इस ऑनलाइन इवेंट्स के मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं।
मीडिया इनवाइट में रियलमी ने बताया है कि एंटरटेनमेंट का ट्रिपल धमाका आ रहा है। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म Flipkart ने इन स्मार्टफोन का एक माइक्रो पेज भी बनाया है। इससे साफ है कि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।