रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की छात्राओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि अब सरकारी स्कूल से 12वीं पास करने वाली और कॉलेज में दाखिला लेने वाली छात्राओं को पढ़ाई के लिए सरकार हर साल 30 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
छात्राओं के लिए बड़ी राहत
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना है। कई बार आर्थिक तंगी के कारण लड़कियों को पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ती है। इस योजना से अब हर छात्रा बिना वित्तीय बाधा के कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर सकेगी।
जल्द शुरू होगा पंजीयन
इस योजना के लिए जल्द ही पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पात्र छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल या कॉलेज के माध्यम से आवेदन कर सकेंगी। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। सरकार ने आश्वासन दिया है कि प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी रखा जाएगा।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम
छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल राज्य में महिला शिक्षा और सशक्तिकरण को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है। योजना से न केवल उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे बल्कि छात्राओं को आर्थिक सुरक्षा भी मिलेगी।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/