रामलला दर्शन कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत, श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से भिड़ी

रामलला दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार

[दिलीप शर्मा], [webmorcha.com]

रायपुर/जौनपुर। अयोध्या से रामलला का दर्शन कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। 50 श्रद्धालुओं से भरी एसी बस वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से जा भिड़ी। इस दर्दनाक हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में मारे गए सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। यह पूरा जत्था धार्मिक यात्रा पर निकला था। श्रद्धालु पहले अमरकंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन और अयोध्या धाम के दर्शन कर चुके थे और अब वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?
जौनपुर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि बस के आगे एक ट्रेलर चल रहा था। ओवरटेक करने की कोशिश में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पीछे से ट्रेलर में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी
बस में सवार श्रद्धालु दिलीप दास ने बताया, “हम 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ से यात्रा पर निकले थे। रविवार सुबह अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की थी। रात में भोजन कर बस में सवार हुए और सभी लोग सो गए थे। तभी यह हादसा हो गया।”

राहत और बचाव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]