आयुष्मान भारत योजना: मुख्यमंत्री एनडीटी सम्मेलन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नेफ्रोलाजी डायलोसिस और ट्रांसप्लांटेशन पर आयोजित चिकित्सीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है।
यहां नए अस्पताल आ रहे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ रही है।
इससे राज्य में ही चिकित्सा बेहतर सुविधा उपलब्ध होने लगी है।
मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की 42 प्रतिशत आबादी और बस्तर-सरगुजा क्षेत्र में 75 प्रतिशत की आबादी इस योजना के दायरे में होगी।
प्रतिष्ठित चिकित्सक दे रहे सेवाएं
इस योजना में प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज के दौर में प्रदेश के पिछड़े और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अलग-अलग राज्यों के प्रतिष्ठित चिकित्सक आकर अपनी सेवाएं दे रहें है।
यहां बैंगलोर और जम्मू कश्मीर आदि स्थानों के 30-32 चिकित्सक दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
बीजापुर के जिला अस्पताल में जहां ओपीडी का औसत 10-15 रहता था, वहां आज हर माह तीन सौ सर्जरी हो रही है।
बस्तर में कनेक्टिविटी को सर्वोच्च प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि बस्तर अंचल में विकास कार्यों के जरिए जीवन आसान हो रहा है।
बस्तर में कनेक्टिविटी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
आने वाले समय में बस्तर क्षेत्र एक विकसित और नैसर्गिक खूबसूरती वाला जिला होगा।
उन्होंने चिकित्सकों को सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और स्वंय सेवी संस्थाओं को सस्ते दर पर डायलोसिस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. संदीप दबे, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ कल्याण सेनगुप्ता सहित बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए चिकित्सक उपस्थित थे।