होम

सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कार, रेट 8 लाख से प्रारंभ, आखिरी वाली की रेंज 400km से अधिक

webmorcha.com

Electric Cars In India: इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट तेजी से एक्सपेंड कर रहा हैं. साल 2024 की शुरुआत से ही हमें नए मॉडल देखने को मिलेंगे. 17 जनवरी को टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होने वाला है, जो अफॉर्डेबल ईवी के तौर पर उपलब्ध होगा.  (Electric Cars) खैर, चलिए इसके लॉन्च से पहले मौजूदा समय की सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानते हैं.

webmorcha.com
Mg

Mg

एमजी ने पिछले साल कॉम्पैक्ट थ्री-डोर कॉमेट ईवी लॉन्च की थी. यह कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरी EV है. माइक्रो इलेक्ट्रिक हैच 17.3 kWh बैटरी से लैस है. (Electric Cars) एआरएआई के मुताबिक, कॉमेट फुल चार्ज पर 230 किमी की रेंज दे सकती है. यह 3.3 किलोवाट चार्जर को सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 7.98 लाख से 9.98 लाख रुपये तक है.

webmorcha.com
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV

टाटा टियागो दो बैटरी पैक ऑप्शन- 19.2 kWh और 24 kWh के साथ आती है. MIDC साइकिल के अनुसार, 19.2 kWh वर्जन 250 किमी की रेंज दे सकता है और 24 kWh वर्जन 350 किमी की रेंज दे सकता है. इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये तक है.

webmorcha.com
Citroen eC3

Citroen eC3

Citroen ने पिछले साल eC3 के रूप में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी. क्रॉसओवर हैच 76 बीएचपी और 143 एनएम टॉर्क जनरेट करती है. (Electric Cars) इसमें 29.2 किलोवाट बैटरी पैक है. eC3 की टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है. इसकी क्लेम्ड रेंज 320 किमी (MIDC साइकिल) है. इसकी कीमत 11.61–12.49 लाख रुपये है.

webmorcha.com
Tata Tigor EV

Tata Tigor EV

टिगोर ईवी सबसे पॉकेट फ्रेंडली EV सेडान है. टाटा मोटर्स के अनुसार, यह 5.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. (Electric Cars) ईवी सेडान 315 किमी की रेंज (एआरएआई सर्टिफाइड) है.इसमें 26 किलोवाट बैटरी पैक है. इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये तक है.

webmorcha.com
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV

नेक्सन ईवी मिड रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर), दो ट्रिम में आती है.  MR वर्जन में 30kWh बैटरी पैक है, जो 325 किमी रेंज (क्लेम्ड) दे सकता है. (Electric Cars) वहीं, LR में 40.5kWh बैटरी है, यह 465 किमी रेंज (एमआईडीसी साइकिल) दे सकती है. इसकी कीमत 14.74 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये तक है.

समुद्र में तांडव, IMD ने इसे लेकर चेतावनी जारी की, कई राज्यों में बारिश

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...