इंदौर। पत्रकार कल्पेश याग्निक आत्म हत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंदौर पुलिस ने इस घटना में मुंबई की महिला पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
http://शराबी की करतूत: महिला के बाल पकड़ घसीटते हुए खून निकलते तक की बेदम पिटाई
55 वर्षीय कल्पेश ने 13 जुलाई को अपने कार्यालय की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर लिया था। जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर इंदौर एमआईजी पुलिस ने मुंबई में काम करने वाली महिला फिल्म पत्रकार के खिलाफ धारा 503, 386, 67 आईटी एक्ट की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है।
http://कल्पेश जी ने कहा था मेहनत सपना लगन होगा होने वाली
- पुलिस के अनुसार, महिला पत्रकार कल्पेश याग्निक से 5 करोड़ रुपए की मांग कर रही थी।
- रुपए न देने पर दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी दे रही थी।
- इसके साथ ही सेक्स स्कैंडल की वीडियो-ऑडियो क्लिप वायरल करने की दे रही थी धमकी।
- वहीं पुलिस की 3 टीम बनाकर दिल्ली , मुम्बई, और नीमच स्थित निवास भी भेजी गई है।
- पुलिस जल्द ही महिला की गिरफ्तारी की बात कह रही है ।
- जानकारी के मुताबिक अब तक महिला 5 और लोगों को इसी तरह प्रताड़ित कर चुकी है।
- एक अखबार के समूह संपादक रहे कल्पेश याग्निक के परिजनों ने उनकी मौत को दिल का दौरा मानने से इनकार करते हुए जांच की मांग की थी।
- इसके बाद पुलिस ने याग्निक के मोबाइल, टैबलेट और कम्प्यूटर को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा था।
यहां पर पढ़िए :::
http://मेष राशि के जातक आज रहे सावधान, कर्क राशि के जातक को मिलेगी प्रसन्नता
http://करेंट की चपेट में आने से हाथी की हुई थी मौत, चार लोगों को भेजा जेल
http://चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं आयकर बार एसोसियेशन ने चलाया जागरुकता अभियान
http://अमरजीत ने कहा जिन सपनों के लिए राज्य बनाई गई, उन उद्देश्यों को भाजपा ने तहस-नहस किया
हमसे सपर्क करें: webmorcha.com
कलेक्टोरेट रोड एसबीआई बैंक के सामने पदमवार निवास सुरूची टेलर्स के दूसरी मंजिल महासमुंद छग
9617341438, 07723-222760- 7879592500