89 करोड़ की ठगी कांड: भिलाई के दो कारोबारी गिरफ्तार, दो अब भी फरार

webmorcha.com

रायपुर। गुजरात के गांधीधाम निवासी व्यवसायी से 89 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में भिलाई के दो कोयला व्यापारियों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम संजय अग्रवाल और सचिन अग्रवाल हैं। वहीं, संदीप अग्रवाल और राखी अग्रवाल अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

पीड़ित व्यवसायी पवन मोर ने बताया कि भिलाई के नेहरू नगर निवासी इन चारों आरोपियों ने मिलकर कोक एक्सपोर्ट में निवेश का झांसा दिया और उनसे 89 करोड़ रुपए ठग लिए। इस संबंध में 8 फरवरी 2025 को गांधीधाम बी डिवीजन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। शिकायत के बाद से सभी आरोपी फरार थे और गुजरात पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी।

17 सितंबर को गुजरात पुलिस की टीम दुर्ग जिले के कुरूद पहुंची और एक भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर पर दबिश दी, जहां संजय और सचिन लंबे समय से छिपे हुए थे। पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित पवन मोर ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते इनकी गिरफ्तारी में देर हुई। इसके अलावा इन पर गुजरात, अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता में लगभग 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के भी आरोप हैं।

और पढ़ें

रायगढ़: छोटी बहन की हत्या करने वाली बड़ी बहन को उम्रकैद

छत्तीसगढ़: करोड़ों के फर्जी टेंडर घोटाले में डिप्टी कमिश्नर निलंबित

इन राशियों के लिए उत्साहजनक रहेगा आज का समय, जानें 19 सितंबर का राशिफल

हमसे संपर्क करें

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]