रायगढ़ में हाथी ने घर तोड़ा 4 परिवार बेघर, इधर महासमुंद में अलर्ट

रायगढ़

रायगढ़. महासमुंद। जिले के होर्रोगुडा और लिबरा गांव में हाथी का उत्पात जारी है। दल से भटके हाथी ने गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया है. जहां होर्रोगुडा गांव में दो घर में तोड़फोड़ करने के बाद छातासराई गांव में भी 4 घर में नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों में हाथी के आतंक से ग्रामीणों ने डर में रात गुजारी है.

वहीं घरों को तोड़ने के बाद हाथी लिबरा गांव के धान मंडी में भी पहुंचा. जहां गजराज ने धान के बोरों को भी चट कर दिया, साथ ही मंडी में बड़ा नुकसान पहुंचाया है. घटना लैलूंगा रेंज के धरमजयगढ़ वनमंडल की है. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुआ है.

महासमुंद हाथियों की उपस्थिति

रविवार आज महासमुंद वन मंडल क्षेत्र के सोरिद में एक सिंगल हाथी को देखा गया।  वन विभाग के अनुसार शनिवार रात्रि में एक दतैल हाथी चोरभाटी से निकाल कर जो कि कक्ष क्रमांक 68 ,59, 60, 61 ,438 ,62 ,63 के सोरिद ओर गौरखेडा आस पास के बीच जंगल में विचरण कर रहा था।

महासमुंद के इन गांवों को किया अलर्ट

हाई अलर्ट ग्राम सोरिद, चोरभठ्‌ठी, गौरखेडा, दलदली, बेलर, मोहंदी, उमरदा, अरणड, मुडमार, पतेरापाली, सिरगिडी, झालखमरिया के आस-पास के ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।

फेसबुक पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]