प्रयास विद्यालय चयन परीक्षा में महासमुंद के 131 विद्यार्थियों की सफलता, कलेक्टर श्री लंगेह ने दी शुभकामनाएं

प्रयास विद्यालय चयन परीक्षा में महासमुंद

महासमुंद, 21 जून 2025 – महासमुंद जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर गर्व का क्षण आया है। प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में जिले के 131 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। यह उपलब्धि न केवल छात्रों और उनके परिवारों के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए सम्मानजनक है।

🎓 कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने दी बधाई

जिले की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी चयनित विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,

“यह सफलता बच्चों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और पालकों के निरंतर सहयोग का परिणाम है। प्रयास विद्यालयों में चयन से इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा और यह जिले की शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रेरणास्पद उपलब्धि है।”


📊 विकासखंडवार चयनित विद्यार्थियों की संख्या:

विकासखंड चयनित विद्यार्थी
सरायपाली 50
बागबाहरा 47
बसना 20
महासमुंद 14
कुल 131

🌱 ग्रामीण अंचलों से भी शानदार प्रदर्शन

  • बसना से खोकसा, बंसुला, चिमरकेल, मोहका, हबेकांटा जैसे गाँवों के बच्चों ने चयनित होकर गाँव की प्रतिभा को सामने लाया।

  • सरस्वती शिशु मंदिर, बसना, केजीबीवी बंसुला, एमएस खोकसा से उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

  • महासमुंद से सेजेस नयापारा तुमाडबरी, साराडीह, रामसागर पारा जैसे स्कूलों से बच्चों ने जगह बनाई।

  • सरायपाली के एमएसजी एसपीएल, खपरीडीह, जंगलबेड़ा जैसे स्कूलों से बड़ी संख्या में बच्चे सफल हुए।

  • बागबाहरा के खैरझिटी, मचेवा, चिंगरौनी, पतेरापाली जैसे ग्रामों के बच्चों ने पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सफलता पाई।


👦🏻👧🏻 प्रतिभागियों के कुछ उल्लेखनीय नाम:

नितिन नंद, खुशबू सोनी, त्रिपुरा बारिक, अनुज पांडा, उन्नति सिंह, शेखर चौहान, रेशमा साव, अंकिता कुंवर, यामिनी सिंह बड़ीहा, आकांक्षा, जीव टंडन, विनोद सेन, हिमांशी, कुवेर, सौम्या, शीतल, रमेश श्रीवास्तव, लक्ष्मी बाई, मोहनलाल ध्रुव आदि बच्चों ने जिला गौरव बढ़ाया।


🎉 शिक्षकों और पालकों में उत्साह

इस सफलता पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। शिक्षकों और अभिभावकों ने इसे जिले की शिक्षा गुणवत्ता का प्रमाण बताते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

पुरातात्विक नगरी सिरपुर में गूंजा योग: ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

ये भी पढ़ें...

Edit Template