सरकारी स्कूल बना शूटिंग स्पॉट: अभनपुर में युवक-युवती ने बनाया फिल्मी रील, मचा बवाल

सरकारी स्कूल

अभनपुर। इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का चलन युवा वर्ग में तेजी से बढ़ता जा रहा है। लेकिन यह शौक अब सरकारी स्कूल की मर्यादा को भी लांघने लगा है। रायपुर जिले के अभनपुर स्थित एक शासकीय स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और युवती फिल्मी अंदाज में रील बनाते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो परसदा सोंठ गांव के सरकारी स्कूल का है। खास बात यह है कि वीडियो में नजर आने वाले युवक-युवती उस स्कूल के छात्र नहीं हैं, फिर भी उन्होंने स्कूल परिसर में घुसकर फिल्मी स्टाइल में वीडियो शूट किया। रील में नजर आ रहे दोनों युवाओं की हरकतें न केवल अनुशासनहीनता को दर्शाती हैं, बल्कि स्कूल की गरिमा पर भी सवाल खड़े करती हैं।

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय अभिभावकों और छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। लोगों ने स्कूल प्रशासन की चुप्पी पर नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सरकारी स्कूल प्राचार्य और समिति इस पूरे मामले पर मौन हैं। न तो उन्होंने अब तक कोई बयान जारी किया है और न ही किसी तरह की जांच की बात कही गई है। इससे क्षेत्र में यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर स्कूल में बाहरी लोगों का प्रवेश इतनी आसानी से कैसे हो गया?

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

शिक्षाविदों का मानना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की लत बच्चों और युवाओं को पढ़ाई से भटका रही है। स्कूल परिसर में इस तरह की गतिविधियाँ न केवल अनुशासन तोड़ती हैं बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरे की घंटी हैं।

स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों और पालकों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए स्कूलों में निगरानी व्यवस्था को सख्त किया जाए।

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें...

Edit Template