भिलाईदादर में गर्भवती महिला पर हमला, चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

भिलाईदादर में गर्भवती महिला पर हमला

(छत्तीसगढ़) महासमुंद। कोमाखान थाना अंतर्गत में एक गर्भवती महिला पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित भेखराम चक्रधारी (उम्र 23 वर्ष) ने थाना कोमाखान में गांव के ही चार व्यक्तियों – टिकेश्वर साहू, गज्जू साहू, गुलशन साहू और निखिल साहू पर मारपीट, गाली-गलौच और गर्भवती पत्नी को गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की है।


घटना का पूरा विवरण:

भेखराम चक्रधारी के अनुसार, 23 अगस्त 2025 की शाम 4:30 बजे उनके घर के सामने पहले से हो रहे विवाद में हस्तक्षेप करने पर आरोपियों ने उन्हें हाथ, मुक्का और चप्पल से पीटा

  • बीच-बचाव करने आई उनकी 6 माह की गर्भवती पत्नी पर भी हमला किया गया।

  • गुलशन साहू ने उनके पेट में लात मारी और निखिल साहू ने धक्का दिया, जिससे उनकी पत्नी को गंभीर चोट पहुंची।

  • अगले दिन महासमुंद में कराए गए सीटी स्कैन में गर्भस्थ शिशु को धक्का लगने की पुष्टि हुई।


गवाह और साक्ष्य:

घटना के समय कई ग्रामीण मौजूद थे, जिनमें श्रीमती तेजन चक्रधारी, चैनसिंग पिता भवन प्रमुख गवाह बताए गए हैं।


पीड़ित का बयान:

“मैंने केवल गाली-गलौच का विरोध किया था। लेकिन इन लोगों ने मुझ पर हमला किया और मेरी गर्भवती पत्नी पर भी जानबूझकर चोट पहुंचाई। न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रखूंगा।” – भेखराम चक्रधारी


पुलिस कार्रवाई:

पीड़ित ने 25 अगस्त 2025 को थाना कोमाखान में लिखित आवेदन देकर तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर लिया है, मामले में भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत जांच शुरू होने की संभावना है।


(अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए [webmorcha.com)

ये भी पढ़ें...

Edit Template