रायपुर पुलिस ने ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक (Navya Malik) की मोबाइल कॉल हिस्ट्री खंगाली तो पुलिस के होश उड़ गए। 350 से ज्यादा नंबरों से संपर्क का राज सामने आया है। इनमें स्पंज आयरन, सराफा और कपड़ा कारोबारियों के बच्चों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के युवा नेता भी शामिल बताए जा रहे हैं।
रायपुर। ड्रग्स केस में फंसी नव्या मलिक (Navya Malik) की मोबाइल कॉल डिटेल और चैट हिस्ट्री पुलिस की जांच में बड़े खुलासे कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, नव्या की कॉल लिस्ट में 350 से ज्यादा मोबाइल नंबर सामने आए हैं। वह लगातार इन लोगों के संपर्क में रहती थी और उन्हें ड्रग्स सप्लाई करती थी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में बड़े कारोबारियों के बच्चे, स्पंज आयरन, सराफा और कपड़ा व्यापार से जुड़े परिवारों के नाम सामने आए हैं। इसके अलावा, कई राजनीतिक पार्टियों के युवा नेता भी नव्या के टच में थे।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि नव्या अक्सर मुंबई और विदेश यात्राओं पर भी जाती थी। वह दुबई, सिंगापुर, तुर्की, थाईलैंड और मालदीव घूम चुकी है। इन यात्राओं में उसके साथ कई हाई-प्रोफाइल लोग शामिल रहते थे।
🔴 फेसबुक आईडी पर भी सवाल
नव्या मलिक (Navya Malik) की फेसबुक आईडी भी पुलिस जांच के दायरे में है। बताया जा रहा है कि उसका असली नाम कुछ और है और वह नकली पहचान का इस्तेमाल कर रही थी।
🔴 ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप का एंगल
सूत्रों का कहना है कि पुलिस नव्या मलिक (Navya Malik) के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप को लेकर भी नई FIR दर्ज कर सकती है। जांच में कई अश्लील वीडियो और चैट भी मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
🔴 कोर्ट और रिमांड
फिलहाल नव्या (Navya Malik) और उसके साथी अयान पुलिस रिमांड पर हैं। गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने अब तक 5-6 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है, जबकि बाकी लोगों को जल्द तलब किया जाएगा।