रायपुर में सोशल मीडिया फ्रेंडशिप बनकर करोड़ों की ठगी: शेयर ट्रेडिंग का झांसा

सोशल मीडिया

रायपुर: सोशल मीडिया पर दोस्ती बनाकर करोड़ों की ठगी का एक नया मामला सामने आया है। कोटा निवासी और ट्रांसपोर्ट कारोबारी डाकेश्वर सिंह (47) सोशल मीडिया पर श्रेया अग्रवाल नाम की युवती से जुड़े, जिसके बाद उन्हें शेयर मार्केट निवेश के नाम पर 19.50 लाख रुपए की ठगी हुई।

श्रेया ने उन्हें प्लेटफॉर्म में निवेश करने पर भारी मुनाफा दिखाकर झांसा दिया। डाकेश्वर ने 2 से 15 जुलाई के बीच अलग-अलग किश्तों में पैसे जमा किए। शुरुआत में एप में मुनाफा दिखने लगा, लेकिन जब पैसे निकालने की कोशिश हुई, तो श्रेया ने टैक्स जमा करने का बहाना बनाया। तब जाकर डाकेश्वर को पहली ठगी का एहसास हुआ।

दूसरी बार हुई 52 लाख की ठगी

कुछ ही दिनों बाद, सोशल मीडिया पर आराध्या नाम की दूसरी युवती से बातचीत हुई। आराध्या ने दावा किया कि वह अधिकृत ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ी है और देश में इस तरह की ठगी बहुत हो रही है। उन्होंने डाकेश्वर का भरोसा जीतने के लिए पहले 5 लाख निवेश कर 6 लाख वापस देने का झांसा दिया। इसके बाद, अगस्त के बीच 52 लाख से अधिक की रकम अलग-अलग खातों में जमा करवाई गई। जब रकम वापस मांगी गई, तो ठग पेनाल्टी का बहाना बनाने लगे।

विशेषज्ञों की चेतावनी

यह मामला उन सभी के लिए चेतावनी है जो सोशल मीडिया निवेश ऑफर पर भरोसा कर लेते हैं। ठग पहले विश्वास जीतते हैं और फिर धीरे-धीरे पूरी जमापूंजी हड़प लेते हैं। सिर्फ एक झूठी दोस्ती, नकली ऐप या फर्जी कॉन्ट्रैक्ट किसी की पूरी मेहनत को पल भर में बर्बाद कर सकता है।

पुलिस ने सरस्वती नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]