प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और साथ ही जीएसटी 2.0 लागू करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर 2025 से देश में नई जीएसटी दरें लागू होंगी, जिनका सीधा असर आम जनता की जिंदगी पर पड़ेगा।
रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती
अब घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, जैम, केचप, ड्राय फ्रूट्स, कॉफी और आइसक्रीम जैसी चीजों पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है। FMCG कंपनियों ने भी कीमतें कम करने का ऐलान किया है, जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ कम होगा।
दवाओं और हेल्थ प्रोडक्ट्स पर राहत
ग्लूकोमीटर, डायग्नोस्टिक किट्स और ज्यादातर दवाओं पर अब सिर्फ 5% GST लगेगा। सरकार ने मेडिकल स्टोर्स को निर्देश दिया है कि नई दरों के अनुसार MRP घटाया जाए, जिससे मेडिकल खर्च पहले से कम होगा।
घर बनाने की लागत होगी कम
सीमेंट पर टैक्स घटाकर 28% से 18% कर दिया गया है। बिल्डर्स और होमबायर्स दोनों के लिए यह राहत की खबर है।
इलेक्ट्रॉनिक्स अब होंगे ज्यादा किफायती
TV, AC, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसी चीजों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। कंपनियों ने कीमतें घटाने की घोषणा कर दी है, जिससे ये प्रोडक्ट्स अब और आसानी से लोगों की पहुंच में होंगे।
गाड़ियों पर बड़ा फायदा
SUV और MPV जैसी बड़ी गाड़ियों पर पहले 28% टैक्स और 22% सेस लगता था। अब कुल टैक्स घटकर करीब 40% रह गया है। छोटी गाड़ियों पर सिर्फ 18% GST लगेगा। इससे गाड़ियों की कीमतों में कमी आ सकती है।
ब्यूटी और फिटनेस सेवाएं भी सस्ती
सैलून, योगा सेंटर, फिटनेस क्लब और हेल्थ स्पा पर GST 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। हालांकि इन सेवाओं पर अब इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा।
पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पर राहत
हेयर ऑयल, साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, टूथब्रश, टैल्कम पाउडर, शेविंग क्रीम और आफ्टरशेव लोशन जैसी चीजों पर अब सिर्फ 5% GST लगेगा।
किन चीजों पर बढ़ा टैक्स?
22 सितंबर 2025 कुछ आइटम्स पर टैक्स बढ़ाया गया है। इन पर अब 40% GST लगेगा:
सिगरेट, गुटखा और पान मसाला
ऑनलाइन जुए से जुड़ी सेवाएं
1200cc से ऊपर की बड़ी कारें
350cc से ऊपर की बाइक
सॉफ्ट ड्रिंक्स और फ्लेवर्ड वाटर
जेब पर असर – अब बचेगा ज्यादा पैसा
पहले GST चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) में लगता था, लेकिन अब 12% वाले 99% सामान को 5% में और 28% वाले 90% आइटम्स को 18% में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे आम लोगों की हर महीने की बचत बढ़ेगी और त्योहारों में दोगुनी खुशी मिलेगी।
✍️ दिलीप शर्मा
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/


















