पटपरपाली (कोमाखान)। अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत जिला सहकारी केन्दीय बैंक रायपुर शाखा कोमाखान के अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पटपरपाली में आज शुक्रवार 26 सितम्बर 2025 को वार्षिक आमसभा का आयोजन हुआ। आम सभा का शुभारंभ ग्राम सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रा कृषि साख सहकारी समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक कोमाखान शाखा के प्रबंधक श्री नरेन्द्र ठाकुर जी व साथ ही पर्यवेक्षक हिमांशु जायसवाल जी द्वारा भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । समिति के प्रभारी प्रबंधक गुमान साहू जी ने 2024-2025 आय-व्यय वार्षिक प्रतिवेदन एवं 2025-26 का वार्षिक बजट बनाया गया।
विशिष्ट अतिथि नरेंद्र ठाकुर जी मे बताया कि समिति लगातार विगत वर्ष से लाभ की स्थिति में है, समिति का लाभ कृषक सदस्य समिति के संचालक मंडल अध्यक्ष एवं समिति के कर्मचारी के प्रयास से आज समिति लाभ पर है। उन्होंने सीएससी की उपयोगिता, केसीसी लोन के बारे में, किसानों को धान खरीदी, खाद वितरण के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी।

आमसभा में किसानों को संबोधित करते हुए आमसभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय जी ने कहा कि समिति शासन की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का माध्यम है।सहकारी समिति की आमसभाएँ किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने, समिति के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा करने, वार्षिक बजट को मंजूरी देने और ऋण नीतियों पर निर्णय लेने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच हैं। समिति किसानों के लाभ एवं समिति के विकास के लिए हर संभव मदद करेगी। किसानों को कम लागत अधिक उत्पादन कर आर्थिक लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी एवं धान पंजीकरण के बारे में किसानों को जानकारी दी और समर्थन मूल्य व बोनस के बारे में तथा शासन की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और सुझाव दिये इस कार्यक्रम से कृषकों में जागरूकता का संचार होगा।
आमसभा में उपस्थित समिति क्षेत्र के कृषकों सहित सदस्यों ने सर्वसमति से वित्त पत्रक एवं आगामी बजट का अनुमोदन किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय सहित अतिथि के रूप में सभापति शिवलाल साहू, मनोहर ठाकुर सुरित साहू, विश्वनाथ साहू कनक साहू, छेदुराम साहू, छगन साहू चुनरामसाहू आदि को समिति के वरिष्ठ कृषकों ने गुलाल लगा कर स्वागत सम्मान किये तथा समिति के विकास के लिए मार्गदर्शन स्वरूप आशीर्वाद प्राप्त किये जिससे कृषि साख सहकारी समिति पटपरपाली का सतत विकास हो सके।

आयोजित आमसभा में कार्यक्रम का संचालन मनोज चन्द्राकर जी ने किया। आमसभा के अंत मे समिति प्रबंधक गुमान साहू जी द्वारा किसानों को आभार व्यक्त किया गया।
आमसभा में समिति कम्प्यूटर आपरेटर टिकेश्वर साहू, समिति कर्मचारी सुरेन्द्र साहू, युगल पाड़े,पिनेश्वर चक्रधारी,विनोद साहू सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे जिनमे प्रमुख रूप से खेमराज साहू, योगेश साहू, सुंदर साहू, चंद्रहास साहू, चूड़ामणि साहू, कौशल चक्रधारी, बंशी पाड़े, दीनदयाल साहू, राधे साहू, उमेश दिवान, हीराचन्द ठाकुर, जीवन दिवान, मयारू साहू, मनोज साहू,नन्दकुमार साहू, किशोर साहू, एमलाल साहू, चमन साहू आदि उपस्थित हुए।
पटपरपाली में डीजिटल धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/