छत्तीसगढ़: बिल्डर के बेटे ने खुद को मारी गोली, NEET की तैयारी कर रहा था छात्र

छत्तीसगढ़: बिल्डर के बेटे ने खुद को मारी गोली

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से सोमवार को एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर के राजकिशोर नगर, स्टेट बैंक के पास रहने वाले बिल्डर चित्र सेन के पुत्र संस्कार सिंह (20 वर्ष) ने घर में रखी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने परिजनों और करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।

NEET की तैयारी में था जुटा

बताया जा रहा है कि संस्कार सिंह पिछले दो साल से मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक, सोमवार को ही उसे भोपाल के लिए रवाना होना था, जहां आगे की पढ़ाई और तैयारी के लिए उसका एडमिशन होना तय था। लेकिन घर से निकलने से करीब एक घंटे पहले ही उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET)
Chhattisgarh: Builder’s son shoots himself, NEET aspirant

परिवार और इलाके में मातम

घटना के बाद घर और आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। संस्कार सिंह के अचानक इस कदम से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। पिता चित्र सेन, जो शहर के जाने-माने बिल्डर हैं, बेटे की मौत की खबर सुनकर बदहवास हो गए।

पुलिस जांच जारी

सरकंडा पुलिस का कहना है कि अभी तक आत्महत्या की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मोबाइल फोन और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि संस्कार पढ़ाई को लेकर तनाव में था, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

Edit Template