नई दिल्ली/रायपुर/भोपाल चक्रवात का खतरा। देशभर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र अब चक्रवाती अवदाब का रूप ले चुका है, जिसका असर अगले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में देखने को मिल सकता है।
छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर तेज होगा
आईएमडी के अनुसार, 30 सितंबर से छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। कई जिलों में भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दक्षिणी ओडिशा से होते हुए यह सिस्टम छत्तीसगढ़ में सक्रिय रहेगा, जिससे अगले कुछ दिनों तक मौसम अस्थिर बना रहेगा।
मध्यप्रदेश में भी असर
मध्यप्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी और मध्य हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और आसपास के जिलों में तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह सिस्टम आगे बढ़कर प्रदेश के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकता है।
सतर्क रहने की अपील
तेज हवाओं और भारी बारिश की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासकर नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रखा गया है।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/