महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के पटपरपाली हाइवे किनारे स्थित एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुबह-सुबह भालू रसोई में घुस गया। परिवार के लोग चाय बना रहे थे, तभी कमरे से आवाज सुनाई दी। देखने पहुंचे तो भालू उनकी ओर बढ़ने लगा।
परिजनों ने फौरन दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची, दरवाजा खोला और कुछ देर बाद भालू बिना किसी को नुकसान पहुंचाए बाहर निकल गया। परिवार के अनुसार, रसोई में रखे एक टिन तेल को भालू पी गया, जिससे घरवालों में दहशत फैल गई।
2 घंटे तक रसोई में घुसा रहा भालू
रसोई में करीब 2 घंटे तक भालू फंसा रहा और इस दौरान उसने कीचन को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। परिवार वालों ने बताया कि रसोई में दो टिन तेल रखे थे, जिनमें से एक टिन को तोड़कर भालू ने पी लिया। भालू के बाहर निकलने के बाद पूरा रसोई बिखरा पड़ा था और चारों तरफ तेल फैला हुआ था।
वन विभाग की अपील:
ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि ऐसे हालात में घबराएं नहीं, तुरंत वन विभाग को सूचना दें।


















