भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ठंड से बचाव के लिए जलाए गए अलाव ने एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की जान ले ली। बताया जा रहा है कि पूर्व जनपद सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुसऊ राम दुग्गा की जलने से मौत हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बीती रात पुसऊ राम को सीने में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों से मालिश करवाई। ठंड अधिक होने के कारण उन्होंने अपने बिस्तर के पास ही अलाव जला रखा था। देर रात अचानक कमरे से जलने की आवाज आने पर परिजन जब वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि पुसऊ राम पूरी तरह जल चुके थे।
यहां पढ़ें: खैरागढ़ से दर्दनाक घटना: 13 साल की बच्ची ने अपने छोटे भाई-बहन को कुएं में धकेला, दोनों की मौत
परिवार ने तुरंत आग बुझाकर शव को बाहर निकाला और भानुप्रतापपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में इस घटना से गहरा शोक है। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “पुसऊ राम दुग्गा की मौत पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।”























