Tuesday, May 30, 2023
Homeकोमाखानचलती हुई सिटी बस में लगी आग, ड्रायवर ने दिखाई सूझबूझ, सभी...

चलती हुई सिटी बस में लगी आग, ड्रायवर ने दिखाई सूझबूझ, सभी यात्री सुरक्षित

रायपुर। रायपुर राजधानी में चलती हुई सिटी बस में आग लग गई। अचानक लगे इस आग से सड़क में चलने वालों से लेकर बस के भीतर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ड्रायवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क में खड़ी कर सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा। इस तरह सभी यात्री वहां से बाहर सुरक्षित निकल गए।

यहां पर पढ़िए 

http://पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को एम्स में भर्ती किया गया

इस रोड पर लगी आग

  • राजधानी के महोबा बाजार क्षेत्र से बस गुजर रही थी,
  • ठीक महोबा बाजार ब्रिज के समीप आर के मॉल के  पास आग लग गई।
  • शॉर्ट सर्किट से आग लगाना बताया जा रहा है।
  • बस के रुकते ही यात्री किसी तरह कूद-फांदकर बाहर निकले और अपनी जान बचाई।

यहां पर पढ़िए http://जिंदगी नही मिलेगी दोबारा

विज्ञापन 

बधाई

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: