नई दिल्ली: आज social media के युग में कब किसके सितारे चमक जाएं और किसका video viral हो जाए ये कोई नहीं जानता. रानू मंडल हों, डांस वाले डब्बू अंकल या फिर सहदेव डिरडो भी रातों रात एक वीडियो viral होते ही star बन गए. अब कुछ दिनों से एक ऐसा ही गाना viral हुआ है जिसपर सभी रील्स बना रहे हैं.
साइकिल से मूंगफली बेचते हैं भुबन
दरअसल, बांग्ला भाषा में काचा बादाम का मतलब कच्ची मूंगफली होता है. बांग्ला में मूंगफली को बादाम कहा जाता है. वैसे तो आवाजें लगाकर अपना सामान बेचने वालों को हम सबने देखा है. .
कहां के रहने वाले हैं ये Singer
पश्चिम बंगाल के मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) ने खुद ही ‘काचा बादाम’ गाना बनाया. यह गाना बंगाल की जनजाती बाउल के लोकगीत के धुन पर आधारित है. इंडिया टुडे में प्रकाशित के खबर के अनुसार, भुबन बीरभूम जिले के दुबराजपूर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कुरालजुरी (Kuraljuri) गांव के रहने वाले हैं.
viral होते ही बढ़ गई बिक्री
इस खबर की मानें तो भुबन के परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी को मिलाकर कुल 5 सदस्य हैं. खास बात तो यह है कि भुबन पायल, मोबाइल जैसी घर की टूटी-फूटी चीजों के बदले में मूंगफली बेचते हैं. वह रोज 3-4 किलो मूंगफली बेचकर 200-250 रुपये तक कमाते हैं. लेकिन अब उनका गाना वायरल होने के बाद उनकी बिक्री बढ़ गई है.
आर्थिक परेशानियों का कर रहे सामना
भुबन की आवाज का दीवाना आज पूरा देश हो चुका है. दुनिया भर से लोग उनके गाने पर रील्स बना रहे हैं. लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. भुबन ने इस बातचीत में बताया है, ‘