बलौदाबाजार/सुहेला। जिले के सुहेला थाना क्षेत्र में दुर्गा पंडाल के पास आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुड़ापार निवासी गोपाल साहू के रूप में हुई है। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गोपाल साहू अपने दोस्तों के साथ सुहेला में दुर्गा पंडाल में लगे सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने आया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। युवक के पेट, सीने और जांघों पर गंभीर घाव मिले हैं।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
फिलहाल पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/