🌧️ Aaj Ka Mausam Live: छत्तीसगढ़ में लगातार 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

IMD गर्मी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 9 से 13 सितम्बर तक लगातार वर्षा का दौर चलेगा। इस दौरान कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

छत्तीसगढ़ का हाल

  • 9 से 13 सितम्बर तक लगातार बारिश का अनुमान।

  • भारी वर्षा के कारण निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान का खतरा।

  • पहाड़ी और जंगल क्षेत्रों में भूस्खलन व नदियों के जलस्तर बढ़ने की आशंका।

  • मौसम विभाग ने प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

देशभर की स्थिति

  • पूर्वोत्तर भारत (अरुणाचल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम) में 12 से 15 सितम्बर तक भारी से बहुत भारी बारिश।

  • बिहार में 9 से 12 सितम्बर और ओडिशा में 10 से 12 सितम्बर तक वर्षा का पूर्वानुमान।

  • मध्यप्रदेश और विदर्भ में भी भारी बारिश के आसार।

  • जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में 12 से 14 सितम्बर तक वर्षा और तेज हवाओं की संभावना।

  • दक्षिण भारत (तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक) में भी अगले 5 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

सावधानी बरतें

IMD ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के कई जिलों में निचले इलाकों में जलभराव, ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति और परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। ऐसे में लोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।

आज 10 सितंबर इन राशियों के लिए बेहद खास, जानें राशिफल

ये भी पढ़ें...

Edit Template