नई दिल्ली: सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि हलमतपोरा में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, छह से सात आतंकियो के एक गुट ने हाल के दिनों में ही सरहद पार से घुसपैठ की थी।
0 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार से चल रहे मुठभेड़ में बुधवार को चार जवान शहीद हो गए. इसमें सेना के दो जवान और दो पुलिसकर्मियों हैं. मंगलवार देर रात कुपवाड़ा के हलमतपोरा जंगली इलाके में घंटों चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. तीन के शव बरामद हो चुके है
0 पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गए, उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
0 उग्रवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सेना के दो जवानों की भी मौत हुई है. सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया था. इसके बाद मंगलवार जिले के आरामपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई।
