आरंग। हाइवे लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। खासकर वर्तमान में सड़क नहीं यह गोठान का रूप ले लिया है। वाहन के सामने कब मवेशी आ जाए कहना मुश्किल है। सड़क से मवेशी हटाने प्रयास तो किया जा रहा है, लेकिन तत्कालिक प्रयास नहीं होने के कारण हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। सोमवार की देर रात एक ऐसी ही घटना सामने आई जहां सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने के कारण 24 लोगों की जान आफत में पड़ी।
यहां पढ़ें : http://वेश बदलकर 81 साल का बुजुर्ग बन गया 32 साल का युवक, CISF ने एयरपोर्ट पर दबोचा
आरंग महानदी ग्राम पारागांव के पंचायत भवन के पास पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़ी हाइवा गाड़ी से जा टकराई। घटना में पिकअप में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 23 लोग घायल हो गए, जिसमें 18 लोगो की हालत गंभीर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाक के घुचापाली गांव से डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ग्राम सम्भर से रायपुर के टेकारी के लिए निकले थे. रात करीब ढाई बजे आरंग के पारागांव में पिकअप का चालक रोड में बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर मे गाड़ी का संतुलन खो बैठा और वाहन रोड के किनारे खड़ी हाइवा से जा टकराई.
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks