नईदिल्ली. डांस रिएल्टी शो नच बलिए के सीजन 9 के सेट पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा है. कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या परफॉर्मेंस के दौरान श्रद्धा स्लिप कर गईं और वे सिर के बल ही डांस फ्लोर पर गिरीं. उनके सिर में चोट भी आई है.एक्ट के दौरान एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ ने उन्हें लिफ्ट किया हुआ था. लेकिन अचानक वे अपना ग्रिप खो बैठे और श्रद्धा सिर के बल फ्लोर पर गिर गई. कपल की परफॉर्मंस के वक्त हुए इस हादसे ने सभी को डरा दिया. हालांकि श्रद्धा ने इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद परफॉर्मेंस को जारी रखा. श्रद्धा-आलम दोनों ने बिना रुकावट के अपना एक्ट खत्म किया.
http://राजनाथ बोले- हमारी न्यूक्लियर पॉलिसी ‘No First Use’, भविष्य में क्या होगा ये हालात पर निर्भर
इस घटना पर श्रद्धा ने कहा कि नच बलिए में मेरे और आलम के लिए ये इंटेंस एक्ट था. रिहर्सल के दौरान भी हमारा फोकस यही रहता था कि सभी स्टेप्स अच्छे से हो.लेकिन सेट पर परफॉर्मेंस के दौरान अचानक स्लिप होने की वजह से आलम ने ग्रिप खो दिया और मैं उनके कंधों से नीचे गिर गई. हालांकि मुझे बड़ी चोट नहीं आई है. लेकिन ये खतरनाक एक्सपीरियंस था. श्रद्धा ने कहा कि मेरे सिर पर हल्की चोट आई क्योंकि मैं सिर के बल गिरी थी. इसके बाद मैं एक सेकंड के लिए ब्लैंक हो गई थी. लेकिन बिना रुके हमने अपनी परफॉर्मेंस पूरी की. हमें उम्मीद है कि दर्शकों को हमारा एक्ट पसंद आएगा.
http://संतोष सिंह का रायगढ़ तबादला, जितेंद्र शुक्ला होंगे महासमुंद के नए एसपी
[wds id=”1″]
हमसे जुड़ें
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
9617341438
7879592500
8871342716