महासमुंद। अभी हाल ही में कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम बोइरगांव के एक छोटा दुकानदार ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लिया। सुसाइड नोट में मृतक ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कोमाखान और खरियाररोड के तीन व्यपारियों के द्वारा प्रताड़ित करना बताया। मृतक के सुसाइड नोट के अनुसार वह एक छोटा व्यपारी था, लेकिन उनके साथ सूदखोरी ऐसा हुआ कि वह कर्ज से दबता गया। अतंत: प्रताड़ना से इतना तंग आया कि वह आत्महत्या कर लिया। मामले में कोमाखान पुलिस ने खरियाररोड के अमरजीत सरदार तथा कोमाखान के नितिन जैन और उसके भाई विक्की जैन के खिलाफ (आत्महत्या के लिए उकसाने) अपराध दर्ज किया है।
दर्ज एफआईआर में कोमाखान थाना प्रभारी कमल मैरिषा ने बताया है कि मृतक हनीप मोहम्मद पिता गनी मोहम्मद कुरैशी (55) निवासी बोईरगांव ने आत्महत्या कर लिया। मृतक की पत्नि अनवरी बेगम पुत्र जावेद एवं दमाद अकबर खान द्वारा अपने कथन में मृतक को कपडे एवं किराना समान का व्यवपार करना व कपडे खरीदी अमरजीत सरदार निवासी खरियाररोड़ व किनारे समान की खरीदी नितिन जैन, निक्की जैन निवासी कोमाखान से करना व लेन देन की उधारी रकम पर से समय बेसमय तकादा करना व उधारी रकम पटाने के बावजूद भी ब्याज सहित शेष रकम बकाया है, कहकर प्रताडित करने से आत्महत्या करना व मृत्यु के लिए तीनो को जिम्मेदार होना बताया गया।
यहां पढ़ें : http://5वीं बटालियन के सीएएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
जांच दौरान मृतक का पी.एम. CHC बागबाहरा से कराया गया जो पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सुसाइडल प्रकृति का होना पाया गया है। जांच शव पंचनामा कार्रवाई दौरान मृतक के जेब से सुसाइड नोट पाया गया जिसमें मृतक द्वारा नितिन जैन व निक्की जैन को किराने के समान की रकम 26 हजार रुपए की खरीदी पर से 40- 45 हजार रुपए जमा करने के बाद भी 05- 06 हजार रुपए बकाया है, कहकर परेशान करना व बाइक को रख लेना व कपडा व्यवपारी अमरजीत छाबडा द्वारा कपडे की रकम 15-16 हजार रुपए उधारी होने पर उक्त रकम के बदले 30-35 हजार रुपए की मांग करना व उन तीनो द्वारा रकम अदायगी को लेकर काफी प्रताडित करने से मजबूर होकर आत्महत्या करना लेख किया गया है। अब तक की जांच, मर्ग इंटीमेशन रिपोर्ट, शव पंचनामा कार्यवाही, पी.एम. रिपोर्ट, सुसाइड नोट एवं परिजनो के ब्यानो से नितिन जैन, निक्की जैन निवासी कोमाखान, अमरजीत छाबडा निवासी खरियाररोड़ के विरूद्ध प्रथम दृष्टया में धारा 306, 34 IPC का अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks