महासमुंद। थाना पटेवा क्षेत्र के ग्राम सिनोधा में जन्माष्टमी के अवसर पर हुए मटका फोड़ कार्यक्रम के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय मासूम की मौत के मामले में अब कार्रवाई हुई है। घटना के तीन माह बाद पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज किया है।
घटना 16 अगस्त 2025 की रात करीब 9:40 बजे की है। ग्राम सिनोधा में कृष्ण जन्माष्टमी पर मटका फोड़ कार्यक्रम रखा गया था। मटका को पुराना पंचायत भवन की दीवार और इमरान पासा के घर की छत पर बने ईंट-सीमेंट के डिज़ाइन खंभे के बीच रस्सी से बांधा गया था। जैसे ही मटका फोड़ने वाली टीम ने रस्सी खींची, छत पर बना खंभा उखड़कर नीचे गिर गया। उसकी चपेट में आकर 8 वर्षीय मोहम्मद सिराज जाकिर दब गया।
घटना के तुरंत बाद परिजन घायल बच्चे को सीएचसी तुमगांव लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में सूचना थाना तुमगांव को दी, जिसके बाद मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से सब-ड्यूरल हेमाटोमा (मस्तिष्क में रक्तस्राव) के कारण होना बताया गया है। जांच में पाया गया कि कार्यक्रम आयोजकों ने बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था और बिना खंभे की मजबूती जांचे मटका बांधने का निर्णय लिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
बागबाहरा झलप चौक में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार ट्रक से टकराए, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर
तीन माह चली जांच के बाद थाना पटेवा पुलिस ने कार्यक्रम के संयोजक एवं सहयोगी
होरीलाल साहू, परमेश्वर साहू, विकास साहू, गोविंद बंजारे, प्रेम बरिहा, नोमेश यादव, लुकेश साहू, सोहन लाल साहू और रेमन ध्रुव (सभी निवासी ग्राम सिनोधा, थाना पटेवा, जिला महासमुंद) के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
प्रधान आरक्षक द्वारा की गई जांच में यह निष्कर्ष निकला कि सभी आरोपियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
















