ग्राम पंचायत टोगोपानी कला में आदि कर्मयोगी सेवा केन्द्र का शुभारंभ, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक लगेंगे विभिन्न विभागों के शिविर

ग्राम पंचायत टोगोपानी कला

महासमुंद। ग्राम पंचायत टोगोपानी कला में आदि कर्मयोगी सेवा केन्द्र धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव सत्येन्द्र कुमार चंद्राकर, सरपंच प्यारे लाल ठाकुर, रोजगार सहायक देवेंद्र कुमार साहू एवं पंचगण उपस्थित रहे।

समिति का गठन

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत टोगोपानी कला आदि कर्मयोगी सेवा केन्द्र की समिति का गठन किया गया। इसमें सदस्य के रूप में रेशमा, चमेली ठाकुर, रेखा ठाकुर, बालकुंवर ठाकुर, डीगेश्वरी, प्यारे लाल, सोमनाथ, ऋषि, लालचंद ठाकुर, अंजोर सिंह, दुकालू, पवन, कमलकिशोर, गन्नू, उमाराम, तुलाराम, परस, विजय, नायकराम ठाकुर, टीकम आदि को शामिल किया गया।

ग्राम पंचायत टोगोपानी कला
ग्राम पंचायत टोगोपानी कला

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक लगेंगे विभागीय शिविर

ग्राम पंचायत टोगोपानी कला में विभिन्न विभागों द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक लगातार शिविरों का आयोजन होगा। इसमें ग्रामवासियों को कई योजनाओं का लाभ देने और जागरूक करने पर जोर रहेगा।

शिविरों की तिथि व गतिविधियाँ:

  1. 18 सितम्बर – स्वास्थ्य विभाग: सीका, सेल एवीमिया जांच, आयुष्मान कार्ड वितरण।

  2. 19 सितम्बर – वन एवं पर्यावरण, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग: शासकीय परिसरों व अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण।

  3. 20 सितम्बर – खाद्य सहकारी एवं पंचायत विभाग: राशन कार्ड, उज्ज्वला गैस, पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड पंजीयन व वितरण।

  4. 21 सितम्बर – महिला एवं बाल विकास विभाग: महिला सहायता समूह के उत्पादों की बिक्री।

  5. 22 सितम्बर – ग्राम विकास चर्चा चौपाल।

  6. 23 सितम्बर – कौशल विकास कार्यशाला।

  7. 24 सितम्बर – राजस्व विभाग: आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं नामांतरण।

  8. 25 सितम्बर – कृषि विभाग का शिविर।

  9. 26 सितम्बर – पशु चिकित्सा विभाग का शिविर।

  10. 27 सितम्बर – स्कूल शिक्षा विभाग का शिविर।

  11. 28 सितम्बर – किशोरी बालिकाओं के लिए विशेष कार्यशाला एवं पोषण किट वितरण।

  12. 29 सितम्बर – बैंकिंग सेवाएँ: खाता खोलना, पंजीयन एवं बीमा योजनाओं का अपडेट।

  13. 30 सितम्बर – बालिका शिक्षा हेतु माता-पिता को परामर्श एवं रोल मॉडल कहानियाँ।

  14. 1 अक्टूबर – पुस्तक वाचन एवं उसके महत्व पर चर्चा।

  15. 2 अक्टूबर – समस्त विभागों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह, स्वच्छता अभियान एवं जल स्रोतों की सफाई।

ग्रामीणों में उत्साह

लगातार 15 दिनों तक चलने वाले इन विभागीय शिविरों को लेकर ग्राम पंचायत टोगोपानी कला के ग्रामीणों में उत्साह है। ग्रामीणों का मानना है कि इस अभियान से उन्हें योजनाओं की जानकारी और लाभ दोनों आसानी से मिल सकेंगे।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]