महासमुंद। जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत छुहिया और आश्रित पंचायत फिरगी के ग्रामीणों ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए बुंदेली पुलिस चौकी का घेराव किया। करीब 500 ग्रामीणों, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे, ने जोरदार हंगामा किया और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसका पति खुलेआम महुआ शराब की बिक्री कर रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि छोटे-छोटे स्कूल के बच्चों को भी 10 और 20 रुपये में शराब दी जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की शिकायत पहले कलेक्टर से जन चौपाल में की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि जब वे 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर जनदर्शन या जन चौपाल में आते हैं, तो उन्हें उम्मीद रहती है कि उनकी फरियाद सुनी जाएगी, लेकिन कार्रवाई न होना बेहद गंभीर है।
ग्रामीणों का आरोप है कि या तो जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा या फिर बुंदेली चौकी और तेंदुकोना थाना प्रभारी कार्रवाई नहीं करना चाहते, जबकि गांव में सबको स्थिति की पूरी जानकारी है।
फिलहाल ग्रामीणों का आक्रोश जारी है और वे अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।