Saturday, June 3, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG ईडी के बाद CBI ने दुर्ग में हवाला कारोबारियों के यहां...

CG ईडी के बाद CBI ने दुर्ग में हवाला कारोबारियों के यहां मारा छापा

रायपुर। Chhattisgarh CBI Raid: CBI ने छग में बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक CBI की टीम हवाला कारोबारियों के यहाँ छापा मारा है. छत्‍तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लगातार कार्रवाई के बीच आज केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने दबिश दी है। CBI के अधिकारी दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के सामने कोठारी निवास में शुक्रवार सुबह-सुबह पहुंचे। सुरेश कोठारी के एचआईजी 160 निवास में CRPF के जवान तैनात हैं। CBI के अधिकारी सुरेश कोठारी के घर की जांच पड़ताल कर रही है। आपको बताते चलें कि कोठारी पर करोड़ों रुपए हवाला को लेकर शिकायत की गई थी। इस मामले में ही सीबीआई यहां पहुंची है। जिसके द्वारा जांच की जा रही है।

CG शराब घोटाला, ये हैं सरगंना, अब लगा रहे प्रताड़ना का आरोप, घोटाले में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेता और अफसर भी शामिल

कांग्रेस ने ईओडब्‍ल्‍यू में की शराब निर्माताओं की शिकायत

ED के ओर से शराब निर्माता कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के मामले को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की है। कांग्रेस नेता धनंजय सिंह ठाकुर ने शिकायत में कहा कि ED की प्रेस विज्ञप्ति में यह साफ दिख रहा है कि वह शराब कारोबारियों को बचा रही है। यदि ED को ऐसा लगता है कि शराब का अवैध विक्रय किया गया है। टैक्स चोरी की गयी है, तो फिर शराब निर्माता कंपनियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। ED निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। ऐसे में शराब निर्माता कंपनियों भाटिया ग्रुप, केडिया ग्रुप, वेलकम ग्रुप के विरूद्ध टैक्स चोरी एवं अवैध शराब निर्माण, विक्रय एवं अन्य अनियमितताओं की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए।

https://www.facebook.com/webmorcha/

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: