Saturday, June 3, 2023
Homeमेरा गांव मेरा शहरWebmorcha.com में खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान, दलदली में...

Webmorcha.com में खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान, दलदली में कब्जाधारियों को खदेड़ा

महासमुंद. दलदली मार्ग में शुक्रवार की सुबह दो घंटे के भीतर सैकड़ों लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा जमा दिए थे। Webmorcha.com में खबर प्रकाशित होने के एक घंटे के भीतर प्रशासन ने संज्ञान लिया। मौके पर राजस्व अफसर पहुंचे और कब्जाधरियों को खदेड़ते हुए कहा कि दोबारा यहां कब्जा मत करना। हालांकि यहां अभी भी दर्जनभर लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, जिन्हें प्रशासन की टीम ने 7 दिन के भीतर कब्जा छोड़ने हिदायद दी है।

अफसरों की टीम पहुंची

 यहां पर मामला क्या है पूरी घटना पढ़िए http://सरकारी भूमि को 2 घंटे में 100 लोगों ने किया कब्जा

  • एसडीएम, तहसीलदार तथा पालिका से राजस्व निरीक्षक दल-बल के साथ पहुंचे।
  • जब यहां अफसर पहुंचे उस समय भी दर्जनभर लोग कब्जा कर रहे थे।
  • सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए अफसरों ने कहा है कि यह जगह संरक्षित है, यहां किसी प्रकार से कब्जा को सहन नहीं किया जाएगा।
  • विधायक डा. विमल चोपड़ा ने भी मामले को संज्ञान लेते हुए अफसरों को कार्रवाई करने निर्देश दिए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: