रायपुर। अपने बेटे अमित जोगी की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वह सत्ता से इतने नशे में है कि उसने न्यायपालिका की परवाह करना बंद कर दिया है। तीन महीने पहले छत्तीसगढ़ HC ने फैसला दिया कि अमित जोगी के खिलाफ आरोप झूठे हैं। बावजूद इस तरह की कार्रवाई हो रही है। अजीत जोगी ने कहा कि अमित जोगी की गिरफ्तारी बदले की भावना में की गई कार्रवाई है। मुख्यमंत्री बघेल पर निशाना साधते हुए जोगी ने कहा कि भूपेश बघेल स्वयं को न्यापालिका से उपर समझ रहे है। जोगी के का कहना है कि हाईकोर्ट पहले ही नागरिकता मामले में अमित जोगी पर फैसला दे चुकी है। जोगी की माने तो सीएम बघेल ने बड़ी नामसझी में फैसला लिया है।
http://दलित समुदाय से है यह महिला विधायक इसलिए दबंगों ने गणेश पंडाल में घुसने नहीं दिया
बतादें कि मंगलवार की सुबह पेंड्रा थाने में दर्ज एफआईआर 420 के मामले के बाद अमित जोगी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। दर्ज एफआईआर में समीरा पैकरा ने आरोप लगाया है कि अमित जोगी ने निर्वाचन के हलफ़नामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगा है। इस मामले में प्रकरण हाईकोर्ट भी गया था जहां से अमित जोगी को राहत मिली थी। अमित जोगी के खिलाफ दर्ज एफआईआई में कार्रवाई को लेकर विधानसभा प्रत्याशी रही समीरा पैकरा और मारवाही के ग्रामीणों ने थाने में सोमवार देर रात तक प्रदर्शन किया था।
http://भारतीय वायुसेना को मिला घातक हेलिकाप्टर, दुश्मन के छूट जाएंगे पसीने
Ajit Jogi,Former CM of Chhattisgarh on his son Amit Jogi's arrest: CM Bhupesh Baghel has lost his mental balance. He is so drunk with power that he has stopped caring about judiciary. Three months ago Chhattisgarh HC gave a decision that allegations against Amit Jogi are false. pic.twitter.com/PdK1V2xsxE
— ANI (@ANI) September 3, 2019
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks