कोमाखान। अखिल भारतीय मुस्लिम युवा मंच का प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ग्राम बकमा निवासी याकूब खान पाशा को नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय मुस्लिम युवा मंच छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सुझाए गए नामों पर चर्चा हुई और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मो.अजीम खान से चर्चा के बाद है सर्वसम्मति से याकूब खान पाशा को छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य नियुक्त किया।
याकूब खान पाशा वर्तमान में युवा नमो सेना इण्डिया भारत महासमुन्द का जिला महासचिव है तथा मछली मुर्गा पसरा व्यापारी कल्याण संघ बागबाहरा ग्रामीण का संस्थापक है।

http://मेष राशि के जातक बिना सोचे काम न करें-जानिए राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन
याकूब खान पाशा ने अपनी नियुक्ति के लिए मुस्लिम युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मो.अजीम खान का आभार प्रदर्शन किया।उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समाज के बेहतरी के लिए अच्छा कार्य करने का प्रयास करूंगा। याकूब खान पाशा के अखिल भारतीय मुस्लिम युवा मंच के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य चुने जाने पर उनके समर्थकों में हर्ष है।
यहां पढ़े: http://शिक्षक की मांग को लेकर शिक्षक के नेतृत्व में बच्चों का चक्का जाम, पालकों को लेना-देना नहीं