Weather Update IMD! छत्तीसगढ़ MP समेत यहां होगी राहत की बारिश, मौसम पर IMD अपडेट

मानसून, जानें IMD ने क्या बताया Weather

Weather Update IMD: देश के कई हिस्सों में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर है. पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं एक ट्रफ रेखा बांग्लादेश से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग IMD के एक आधिकारिक बयान से संकेत मिलता है कि पूर्वोत्तर राज्यों और सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 23 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2024 तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ छिटपुट मध्यम बारिश की उम्मीद है. 23 अप्रैल, 2024 को गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी इसी तरह की मौसम स्थिति होने की संभावना है.

23 अप्रैल को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 24 अप्रैल, 2024 को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में और 23 अप्रैल को कोंकण और गोवा में छिटपुट गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

यहां पढ़ें: RR vs MI: यशस्वी जायसवाल ने IPL में रच डाला हिस्ट्री, 7वीं जीत के साथ RR ने बनाया धांसू रिकॉर्ड

Weather आज मौसम प्रणाली
Weather

जानें दिल्ली का मौसम Weather Update IMD

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग IMD के अनुसार दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले सात दिनों के दौरान बारिश तो नहीं होगी लेकिन लू चलने की भी कोई संभावना नहीं है. मंगलवार को दिन के समय आसमान साफ रहेगा. साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की गति  25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

आगामी 24 घंटे का मौसम Weather Update IMD

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, 23 से 26 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. 23 अप्रैल को उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. 23 से 24 अप्रैल के बीच पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

23 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 23 से 26 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की बारिश संभव है. 23 से 24 अप्रैल के बीच केरल और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश हो सकती है.

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template