Homeकोमाखान10 हजार की रिश्वत लेते नगर पंचायत का सब इंजीनियर गिरफ्तार

10 हजार की रिश्वत लेते नगर पंचायत का सब इंजीनियर गिरफ्तार

बिलासपुर। नगर पंचायत पथरिया में पदस्थ सब इंजीनियर को ACB की टीम ने रंगे हाथ 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है सब इंजीनियर यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि जारी करने के एवज में ले रहा था। इंजीनियर के साथ चालक और एक व्यक्ति भी साथ में था जिन्हे गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पथरिया के हितग्राही जितेंद्र यादव के नाम पीएम आवास योजना के तहत राशि स्वीकृत हुई थी। जितेंद्र बुजुर्ग होने के साथ बीमार है। इसके कारण हितग्राही अपने पुत्र सन्नी यादव को अधिकार पत्र देकर आवास योजना के तहत सभी प्रक्रिया पूरी करने का जिम्मा सौपा था। सन्नी बीते  7-8 माह से नगर पंचायत का चक्कर काट रहा था।

http://वित्त मंत्री का ऐलान, 10 सरकारी बैंक मर्ज होकर बनेंगे 4 बड़े बैंक

नगर पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर सत्यप्रकाश मधुकर आज-कल कहकर घुमा रहा था। फिर इंजीनियर ने नक्शा बनाने व वर्क आर्डर देने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की, लेकिन सन्नी गरीब होने के कारण दे पाने में असमर्थ था। हितग्राही के पुत्र ने सीएमओ सहित संबंधित विभाग से शिकायत की, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इससे परेशान हितग्राही का पुत्र एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायश की। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएसपी आदित्य हीराधर ने सब इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।

http://मंत्री प्रकाश ने कहा- संचार करने से किसी को नहीं रोक सकते, यह संचार की शक्ति है?

इसी के तहत गुरुवार को पीड़ित को रकम देने के लिए नगर पंचायत कार्यालय पथरिया भेजा गया। जहां पर सब इंजीनियर ने उसे तहसील कार्यालय बुलाया। वहां रकम लेकर पहुंचने पर सब इंजीनियर ने अपने ऑफिस के वास्तुविद सुनील रात्रे को रकम देने कहा। सुनील ने रकम लिया और फिर उसे डायरी में दबाकर उनके वाहन चालक अशोक श्यामले को दे दिया। इस तरह एसीबी की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

[wds id=”1″]

हमसे जुड़िए…

https://twitter.com/home

https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn

https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks

https://webmorcha.com/

https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/

9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

%d bloggers like this: