Homeमहासमुन्दअमरजीत ने कहा जिन सपनों के लिए राज्य बनाई गई, उन उद्देश्यों...

अमरजीत ने कहा जिन सपनों के लिए राज्य बनाई गई, उन उद्देश्यों को भाजपा ने तहस-नहस किया

महासमुन्द: स्थानीय पटवारी कार्यालय धरना स्थल पर अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत और धरना दे रहे छत्तीसगढ़ लघुवेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत चावला ने अपने साथियों के साथ जाकर समर्थन दिया और विश्वाश दिलाया कि वे उनकी हर जायज मांग के समर्थन में उनके साथ है।

यहां पढ़े: http://बिजली व्यवस्था चरमराई, लोगों में गुस्सा, कांग्रेस नेता अमरजीत ने कहा सैय्या भए कोतवाल तो डर काहे का

चावला के साथ जिला योजना समिति के सदस्य पार्षद विजय साव युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन चंद्राकर अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष आवेज खान असंगठित मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र साहू एवं दुष्यंत होता भी थे।

http://मेष राशि के जातक आज रहे सावधान, कर्क राशि के जातक को मिलेगी प्रसन्नता

सभी वर्ग के लोगों को किया गया नाराज

धरने को संबोधित करते हुए अमरजीत चावला ने कहा कि दुर्भाग्य है कि जिन सपनो को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य बनाने की लड़ाई लड़ी गई थी, उन सपनों को आज बुरी तरह से तहस नहस कर छत्तीसगढ़ियों के हितों की अनदेखी की जा रही है और वे अपने पूरे राजनैतिक जीवन के कार्यकाल में यह पहली बार देख रहे है कि इस सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग चाहे वो  किसान हो मजदूर हो बेरोजगार हो आदिवासी हो या अनुसूचित जाति का भाई ,अल्पसंख्यक हो या पिछड़ा हर संगठन चाहे वो तृतीय वर्ग हो या चतुर्थ वर्ग ,नर्स हो या आंगनबाड़ी सहायिकाएं शिक्षा कर्मी हो या तेंदूपत्ता फड़ मुंशी सब को अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए धरना प्रदर्शन और हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है

http://करेंट की चपेट में आने से हाथी की हुई थी मौत, चार लोगों को भेजा जेल

कांग्रेस नेता ने कहा सरकार 3700 करोड़ रुपये की शराब बेच कर मुनाफा कमाने में लगी है। लेकिन गरीबों को देने के लिए उसके पास कुछ भी नही है चुनावीसाल में बोनस भी सरकार पुनः बनाने के लिए दिया गया है।

http://चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं आयकर बार एसोसियेशन ने चलाया जागरुकता अभियान

अमरजीत ने उपस्थित कर्मचारियों से आव्हान किया और कहा जिस तरह कन्यादान को सबसे बड़ा दान कहा जाता है वैसे ही आज के दौर में मतदान सबसे बड़ा दान है जो सही जगह करे और वर्तमान गरीब किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेके तथा आने वाले विधान सभा चुनाव में सभी वर्ग की हितैषी कांग्रेस की सरकार बनाये

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के जिलाध्यक्ष संतु राम साहू बी आर बांदे भोला सिंह राजपूत राजाराम कन्नौजे नंदकुमार देवदास उमेश साहू उमादेवी सोनी सावित्री ठाकुर कमला सिन्हा रीना पांडेय लेखराम बंजारे सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

%d bloggers like this: