महासमुंद। अमूमल जिला मुख्यालय समेत कई जगहों पर शराब की अवैध बिक्री हो रही है। जिला मुख्यालय में तो पान दुकान और फल्ली दुकान पर भी आसानी से शराब उपलब्ध हो रही है। बागबाहरा की बात करें तो यहां हाइवे पर स्थित ढाबों और कई रहवासी क्षेत्र में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। यहीं नहीं जिले के प्रत्येक शराब दुकान के नजदीक चखना सेंटर मौजूद हैं जहां पर हजारों लोग बैठकर शराब पीते और पिलाते हैं। लेकिन, छोड़िए इस बात से क्या लेना देना! इस बीच बागबाहरा पुलिस ने कमाल कर दिया है। यहां दो खाली प्लेन शीशी के साथ उसमें बचे 100 एमएल शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पढ़िए पुलिस एफआईआर
बागबाहरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ममता चखना दुकान बागबाहरा में एक व्यक्ति लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दबिश दी। यहां शराब पीने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग निकले। चखना दुकान संचालक के पास से दो खाली पौवा देशी प्लेन शराब की 180 एमएल वाली शीशी जिसमें 100 ML शराब भरी हुई किमती 50रुपए एवं दो नग डिस्पोजल की खाली गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही है। चखना दुकान के संचालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम मिथुन अमीर पिता स्व0 बुधराम अमीर (33)वार्ड नं 09 कर्रापारा बागबाहरा का निवासी होना बताया।
यहां पढ़ें: नर्रा शराब मामला में बोले…माफियाओं के साथ मिलकर पुलिस कर रही आम लोगों को परेशान: विमल
जिसे पूछताछ करने पर लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराना बताया आरोपी के कब्जे से दो खाली पौवा देशी प्लेन शराब की 180 एमएल वाली शीशी जिसमें 100 ML शराब भरी हुई किमती 50रूपये एवं दो नग डिस्पोजल की खाली गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही है। जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का यह कृत्य धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत समय सदर में दिनांक 14/12/2020 के 11/50 गिरफ्तार किया जाकर आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका मे रिहा किया गया बाद हम0 स्टाफ के थाना वापस आकर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।