नई दिल्ली. इस बार जन्माष्टमी की तिथि को लेकर काफी असमंजस है. दरअसल, इस बार कृष्ण जन्माष्टमी दो दिन यानी कि आज और कल पड़ रही है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार विष्णु के आठवें अवतार कृष्ण का जन्म भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस हिसाब से अष्टमी आज पड़ रही है जबकि रोहिणी नक्षत्र कल है. पंडितों का मानना है कि गृहस्थियों के लिए जन्माष्टमी का व्रत निर्विवाद रूप से आज है. इस साल जन्माष्टमी अद्भुत संयोग लेकर आई है.
http://भारत में लॉन्च हुई Kia Seltos की SUV, जानिए कीमत और फीचर्स
जिस तरह द्वापर युग में अष्टमी तिथि को सूर्य और चंद्रमा उच्च भाव में विराजमान थे, ठीक इस साल की जन्माष्टमी पर भी रोहिणी नक्षत्र में ये अद्भुत संयोग है. अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में सूर्य और चंद्रमा के उच्च होने से अद्भुत संयोग बन रहा है. आज श्रीकृष्ण की पूजा करने से संतान प्राप्ति, आयु तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाकर व्यक्ति अपनी हर मनोकामना पूरी कर सकता है. इस विशेष योग को पुराणों में तीन जन्मों के पापों से मुक्ति वाला बताया है.
जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त
जन्माष्टमी की तिथि : 23 अगस्त और 24 अगस्त.
अष्टमी तिथि प्रारंभ : 23 अगस्त 2019 को सुबह 08 बजकर 09 मिनट से.
अष्टमी तिथि समाप्त : 24 अगस्त 2019 को सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक.
http://खाने में सुबह-शाम सिर्फ लड्डू देती है पत्नी, परेशान पति ने मांगा तलाक
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks